IPL 2019 MI vs KXIP: KL Rahul and Chris Gayle shines as KXIP posted 197/4 | वनइंडिया हिंदी

2019-04-10 1

KL Rahul scores his maiden IPL century as Punjab post 197/4 in 20 overs. This after opening batsmen KL Rahul and Chris Gayle put Punjab in a good position with classy half-centuries. They strung a 116-run partnership. Earlier, Mumbai Indians won the toss and have opted to field first against Kings XI Punjab.

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और मेजबान मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल सीजन-12 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले गेल के तूफानी अर्धशतक और फिर केएल राहुल के शतक के दम पर पंजाब ने मुंबई को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया है।